आगरा, 16 अक्टूबर। 68वीं माध्यमिक विद्यालय उत्तर प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता आगरा के विभिन्न मैदानों पर खेली जा रही है। इसमें आज दूसरे दिन मेजबान आगरा मंडल ने झांसी मंडल को पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अंकेश यादव मैन ऑफ़ द मैच रहे। मुफ़ीद ए आम इं का,मोतीलाल नेहरू रोड पर अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग के पहला मैच आगरा मण्डल और झाँसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमे आगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए आगरा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बनाए। आगरा के अंकेश यादव ने 28 गेंद में 81 रन बनाए जिसमे 10 चौके व 5 छक्के लगाए व अर्जुन पाल ने 13 गेंद में 24 रन बनाए। झाँसी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आशिक़ ने 2,शिवम 2 व आकाश ने 1 विकेट लिया।जवाब में झाँसी की टीम 12 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 57 रन ही बना सकी, आगरा ने 92 रन से मैच जीत लिया। झाँसी की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सोहेल ने 12 रन
यशराज ने 12 रन बनाए। आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक व अर्पित ने 3-3 विकेट लिये। जबकि 1 विकेट शौर्य को मिला 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
-दूसरे मैच में गोरखपुर ने सहारनपुर को 6 विकेट से हराया।
तीसरे मैच में मेरठ ने मुरादाबाद को हराया। स्कोरर विकास दुबे रिशांक शर्मा एवं रोशन यादव रहे।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार पर अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग में
पहले मैच में अयोध्या ने झाँसी को 17 रन से हराया। दूसरे मैच में गोरखपुर ने आज़मगढ़ को 53 रन से हराया। तीसरे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने मेरठ को 66 रन से हराया।
-आर बी एस इंटर कॉलेज पर अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग के पहले मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने प्रयागराज को 74 रन से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के श्रेष्ठ प्रताप सिंह ने 46 गेंद पर 100 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेण्ट का पहला शतक बनाकर मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया।
-दूसरे मैच में देवीपाटन ने मिर्ज़ापुर को 38 रन से हराया। अंपायर जीतू कश्यप, शुभम् शर्मा व स्कोरर वंश रहे।राधा बल्लभ इं का,दयालबाग पर अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में लखनऊ ने अयोध्या को 8 विकेट से हराया। दूसरे मैच में वाराणसी ने कानपुर को 2 रन से हराया।
आर बी एम क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में पहले मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 3 रन से हराया। अंपायर:-जावेद ख़ान,मोहन गौतम, स्कोरर:अनुज कुमार सिंह।
सूरज भान क्रिकेट ग्राउंड रोहता पर अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग के पहले मैच में वाराणसी ने मिर्ज़ापुर को 87 रन से हराया। वाराणसी के विकास यादव ने 49 गैंद में अविजित 100 रन 16 चौके व 2 छक्के,दिव्यांशु ने 21 गैंद में अविजित 49 रन 6 चौके व 2 छक्के मारे।अंपायर:-सौरभ,तुषार, स्कोरर:ओम यादव
सूरज भान क्रिकेट ग्राउंड रोहता पर अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग के अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग दूसरे मैच में आगरा ने कानपुर को 9 रन से हराया। कानपुर ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग का निर्णय लिया। आगरा ने पहले खेलते निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। आगरा की और से आकाश ने आगरा नें आकाश 44 रन 19 बॉल नोट आउट श्लोक 16 रन,, अभिषेक 15,आदित्य 11रन का योगदान दिया। कानपुर की ओर से खेलते हुए 36 गैंद में 59 रन बनाये,तनिस्क नें 15 रन लक्की 11रन,मयंक 21 रन बनाये।
आगरा की ओर से आकाश नें 2, रुपेश 1,आदित्य 1सीता राम 1,गोपाल नें आखिरी ओवर में तीन विकिट गिराकर मैच आगरा के नाम कर दिया,आखिरी गेंद तक चलें मैच में आगरा नें कानपुर क़ो 9 रन से हराया।
अवंतिबाई होल्कर स्टेडियम,बिचपुरी रोड पर पहले मैच में अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग में सहारनपुर ने चित्रकूट को हराया। दूसरे मैच में प्रयागराज ने मुरादाबाद को हराया।
राधा माधव क्रिकेट ग्राउंड,ताज नगरी -अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में पहले मैच में बरेली ने सहारनपुर को 3 रन से हराया। दूसरे मैच में मेरठ ने गोरखपुर को 39 रन से हराया।
आर बी एम क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग
दूसरे मैच में लखनऊ ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 1 रन से हराया।
कल के शेष परिणाम:-
राधा बल्लभ इं का,दयालबाग पर अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में वाराणसी ने बस्ती को 120 रन से हराया। दूसरे मैच में आज़मगढ़ ने मुरादाबाद को 18 रन से हराया।
आर बी क्रिकेट मैदान पर अंडर-19 मैच में चित्रकूट ने देवीपाटन को 8 विकेट से हराया।
मैचों के दौरान ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ एस के सिंह,अतुल कुमार जैन,डा.चतुर सिंह,डॉ राघवेन्द्र सिंह,विवेक वीर सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे। अमित शर्मा,रवि प्रकाश,राजेश गुप्ता,संदीप परिहार,के पी सिंह यादव,संजय नेहरू दिग्विजय सिंह,पंकज कश्यप, रामेन्द्र शर्मा,रजनेश शर्मा,जनार्दन राणा,राम अवध भदौरिया,सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता,धर्मवीर सिंह,राजेश सिंह यादव,सुमित कुमार त्रेहन,डी के सिंह,संजय नेहरू राहुल चौधरी,राम प्रकाश यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार यादव,हिमांशु शर्मा,शाहतोष गौतम,दिंग्विजय सिंह,लता चौहान,शिखा झिंगरन व कविता झिंगरन आदि ने व्यस्थाए सँभालीं। प्रतियोगिता में 18 मण्डल एवं 2 स्पोर्ट्स कॉलेज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।