आगरा, 23 दिसम्बर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को बेहद रोमांचक मुकाबले हुए। अपने तरीके के अनूठे मैच में प्रयागराज के खिलाफ प्रतापगढ़ के दिव्यांशु ने अकेले सभी सातों गोल किए। मेजबान आगरा प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुंच गई। इटावा, रायबरेली और प्रतापगढ़ की टीमों ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
दूसरे दिन पहले मुकाबले में रायबरेली ने मुरादाबाद को 5-2 से हराया। विजयी टीम की ओर से अनुप्रस और हनीस ने दो-दो और एक गोल रिंकू ने किया। मुरादाबाद की ओर से खुशहाल और जतिन ने एक एक गोल किए।
दूसरे मैच के इटावा ने मथुरा को 7-2 से पराजित किया। इटावा के बघेल दो, मो आकिब, अफसान, निखिल, योगेश, सारी और अकबर ने एक-एक गोल किए। मथुरा की ओर से प्रशांत कुंतल और सिद्धार्थ ने एक-एक गोल किए।
तीसरे मैच में आगरा ने बुलंदशहर को 7-4 से हराया। आगरा की ओर से मनीष प्रजापति ने तीन, अनुज और फरमान ने दो – दो गोल किए। बुलंदशहर से राज सिंह, हिमांशु और चंद्रकांत ने एक-एक गोल किए।चौथे मुकाबले में प्रतापगढ़ ने प्रयागराज को 7-3 से हराया। प्रतापगढ़ की ओर से दिव्यांशु ने जबरदस्त खेल दिखाते सभी सातों गोल किए। प्रयागराज की ओर से अकेले राजा बाबू ने तीनों गोल किए।