आगरा, 12 अगस्त। क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला फुटबाल संघ के समन्वय से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में आज गोरखपुर, विंध्याचल, देवीपाटन, लखनऊ, वाराणसी, आगरा की टीमें विजयी रहीं।शनिवार को खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे- पहला मैच कानपुर मण्डल तथा गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल की टीम 1-0 से विजयी रही रही। दूसरा मैच सहारनपुर मण्डल बनाम विन्ध्यांचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें विन्ध्यांचल मण्डल की टीम 1-0 से विजयी रहा।
तीसरा मैच देवीपाटन मण्डल और अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मैच के 45वें मिनट में देवीपाटन के गौरव ने विपक्षी टीम पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 से विजय दिलाई। चौथा मैच स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज के अजय यादव ने मैच के 21वें मिनट में, महेश ने लगातार 41वें तथा 57 मिनट में गोलकर कर अपनी टीम को 3-0 से विजय दिलाई।पांचवां मैच वाराणसी मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेल गया जिसमें वाराणसी मण्डल के खिलाड़ी अमन ने मैच के 8वें मिनट में यशदीप ने 43वें मिनट में तथा प्रज्जवल ने 49वें मिनट में शानदार गोल करते हुए मैच का परिणाम 3-0 से धमाकेदार रूप से अपनी टीम के पक्ष में कर लिया।
छठवां मैच आगरा मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेल गया जिसमें आगरा मण्डल के खिलाड़ी युवराज सिंह ने मैच के 57वें मिनट में शानदार गोल करते हुए मैच का परिणाम आगरा के पक्ष में 1-0 से कर लिया। सातवां मैच प्रयागराज मण्डल बनाम स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ के मध्य खेल गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज की टीम 3-1 से विजयी रही स्पोर्ट्स कालेज की ओर से कृष ने 3 मिनट में रचित ने 5वें मिनट में तथा मनीष ने 11वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई। वहीं विपक्षी टीम प्रयागराज के खिलाड़ी देवास ने 01 मात्र गोल किया।