आगरा, 30 दिसंबर। सिंधी सेंट्रल पंचायत के एक कार्यक्रम में सामाजिक जागरुकता के लिए सम्मान किया गया। कहा गया कि लगातार प्रयासों से समाज में एकजुटता कायम हुई है।
सम्मान पाने वाले हैं सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी। दरेसी स्थित होटल लाल्स इन पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यक्रम में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी और उनकी टीम ने पूरे साल मीडिया में समाज के उत्थान का कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में परमानंद आतवानी, जयराम दास होतचंदानी, राज कोठारी, सुशील नोतनानी, किशोर बुधरानी, अशोक कोडवानी, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, दौलत खुबनानी, राज कुमार गुरनानी, रोहित आयलानी, नरेश देवनानी, जय प्रकाश केशवानी, राजू खेमानी, अशोक चावला, अमृत माखीजा कन्हैया सोनी, उमेश पेरवानी, मुरली मनमानी, जतिन लालवानी, मेघराज शर्मा आदि मौजूद रहे।