आगरा ,14 जून। विधायक डॉo जीo एसo धर्मेश एवं श्री भगवान सिंह कुशवाहा व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ ।माननीय मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मेधावी छात्र /छात्राओं को बधाई दी। जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र/ छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2023 मैं हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं टेबलेट, डमी चेक, मेडल ,प्रमाण पत्र आदि से मेधावी छात्र छात्राओं को माननीय जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी द्वारा 11 हाई स्कूल एवं 11 इंटरमीडिएट के छात्र/ छात्राओं को कुल 22 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तर पर 5 विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक प्राप्त छात्र/ छात्राओं को 100000 का डमी चेक तथा जनपद स्तर छात्र/छात्राओं को 21000 का डमी चेक प्रदान किया गया है तथा दैनिक अमर उजाला संस्थान के द्वारा मेधावी छात्र /छात्राओं का सम्मान किया
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ए.मणिकंदन, संयुक्त शिक्षा निदेशक आरo पीo शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे।