आगरा, 7 फरवरी। राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शनिवार और रविवार को अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया है। नगरायुक्त के अनुसार शनिवार, रविवार को भी लोग कैश काउंटरों पर जाकर अपना गृहकर जमा करा सकेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आठ सेकेंड शटरडे और नौ फरवरी रविवार को अवकाश दिवस में समस्त जोनल कार्यालय एवं उनके कैश काउंटर आम कार्यालय दिवस की भांति खुलेंगे। उन्होंने संबंधित जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने जोन कार्यालय में समस्त स्टाफ के साथ कैंप लगाकर एवं डोर टू डोर वसूली का कार्य काराएंगे। सभी जोनल अधिकारियों को जमा किये गये कर और वसूली का विवरण भी सायं पांच उन्हें उपलब्ध कराना होगा। नगर निगम सदन के द्वारा 100 करोड़ का टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया है। अपर नगर आयुक्त ने कहा है कि कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए बकायेदार नगर निगम द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाएं।