—-स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम कर रहा जोरशोर से तैयारियां
—नगरायुक्त बैठक कर रोजाना अधिकारियों से ले रहे फीडबैक, कर रहे निरीक्षण
आगरा, 7 फरवरी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए नगर निगम कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता। शहरभर में सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग, वेस्ट टू वंडर के तहत बनाई गयीं आकृतियां लगाने के साथ अब हर वार्ड के स्वच्छ मौहलों में घरेलू कचरे से खाद बनाने के लिए होम कंपोस्टर रखवाये जा रहे हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर भारत सरकार की टीम अब कभी भी निरीक्षण के लिए आ सकती है। निगम का पूरा अमला इसकी तैयारियों में जुटा हुआ हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल स्वयं रोजाना किसी न किसी वार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छ मोहल्लों में की जा रही तैयारियों को परख रहे हैं। जहां भी कोई कमी पाई जा रही है वहां पर तुरंत कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। शहर में कहीं भी गंदगी दिखाई न दे इसको ध्यान में रखकर सालों से नगर में चल रहे कूड़ाघरों को लगभग पूरी तरह से समाप्त कर वहां पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेडएसओ राजीव बालियान ने बताया कि घरों से निकलने वाले गीले कूड़े से होम कंपोस्टिंग करने लिए अब नगर निगम हर वार्ड के स्वच्छ मौहल्ले में अपने घरों में गार्डनिंग आदि करने वाले चयनित किये गये दस दस लोगों को होम कंपोस्टर दे रहा है।
घरों से निकलने वाले गीले कचरे को होम कंपोस्टर में डालकर अब ये लोग घरों पर ही कंपोस्ट खाद तैेयार कर अपने गार्डन और गमलों आदि में उपयोग कर रहे हैं। गीले कचरे से खाद किस प्रकार से बनाई जाए इसके विषय में नगर निगम की सहयोगी संस्थाएं इन लोगों को बाकायदा प्रषिक्षण दे रही हैं। गीले कचरे को बाहर फेंकने के बजाय उसका उपयोग खाद बनाने में किया जाए के लिए जागरुकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं।
—रैंकिंग बढ़ाने में मिलेगी मदद—
स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान भारत सरकार की टीम के द्वारा स्वच्छ मोहल्लों के निरीक्षण के दौरान होम कंपोस्टिंग के कार्य को भी देखा जाएगा। गीले कचरे से खाद बनाने के लिए नगर निगम की ओर से क्या क्या किया जा रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण को आने वाली टीम लोगों से फीडबैक के आधार नंबर भी देती है। इसलिए नगर निगम के अधिकारी अधिक से अधिक नंबर बटोरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।