आगरा, 24 जनवरी।होली पब्लिक स्कूल के मैदान पर आज एबीपीएल सीजन 2 का शानदार आगाज हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव सिंह पुंडीर जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पोर्ट्स ऑफिसर भी हैं , और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रदीप तोमर सीनियर इंडिया टीम के कोच रहे हैं होली पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय तोमर, राधा तोमर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह, डा रीनेश मित्तल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहले मैच में होली कोर्ट किंग ने कोर्ट योद्धा को 86=82से हराया । बेस्ट स्कोरर 13 अंक रजत ने बनाए। जबकि दूसरे मैच में अतुल स्पार्टन ने शेमरोक थंडर बोल्ट को 66=62से हराया। नरेश ने 19अंक बनाए। तीसरे मैच में आगरा ताज रिबाउंडर्स ने गायत्री सुपर किंग्स को 79=55से हराया ।इस अवसर पर टीमों के ऑनर निकुंज मित्तल, दानिश बजाज, प्रदुमन चतुर्वेदी, हर शिव और देविका वाहिया ,कन्हैया गोयल, श्रेयानक तोमर ,शिविका तोमर उपस्थित थे ।मुख्य अतिथि अभिनव सिंह पुंडीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों को इस प्रकार की प्रोफेशनल लीग खेलने से आगे जाने का अवसर मिलेगा ।विशिष्ट अतिथि प्रदीप तोमर ने कहा कि 18 या 24 के बाद खिलाड़ी खेलने बंद कर देते थे जबकि उसका पीक जो होता है वह 28 की उम्र में होता है तो ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को बहुत अच्छे मौके मिलेंगे। उन्होंने दोनों ही अतिथियों ने आयोजन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत शम्मी तोमर आयोजन सचिव एवं नमनदीप सिंह प्रधानाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार ने किया । संचालन जूही गुप्ता ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार वीरेंद्र मित्तल आदि मौजूद थे।मैचों के निर्णायक सचिन दत्त जोशी ,राहुल सक्सेना, शैलेंद्र सोनी, दीपक कुमार ,मंगतराम, पुलकित ,अभिषेक शर्मा और अत्यंत राणा , उमेश साहू थे।
