आगरा। मुख्यमंत्री का सिंधी समाज ने आभार व्यक्त किया है। प्रदेश सरकार द्वारा नयी छुट्टियों में सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जयंती पर छुट्टी घोषित कर दी है। सिंधी समाज के लिये यह हर्ष का विषय हैं। पिछले कई वर्षों से समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा निरंतर झूलेलाल जयंती पर छूट्टी घोषित करने की मांग प्रदेश सरकारों से की जा रही थी। इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के आराध्य वरुण अवतार के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए जयंती पर छुट्टी घोषित कर दी है। सिंधी समाज ने उनके द्वारा दिये गये सम्मान और श्रद्धा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने वालों में सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक जीवतराम करीरा, गगनदास रमानी, अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी, हेमंत भोजवानी, किशोर बुधरानी, राज कोठारी, सूर्य प्रकाश, परमानन्द आतवानी, रोहित अयलानी, राजकुमार गुरनानी, जेपी धर्मानी, नंदलाल अयलानी, अमृत मखीजा, कमल छाबरिया, बंटी महाराज, पं. जय प्रकाश केशवानी, अशोक चावला, सुशील नोटनानी, जय किशन बुधरानी, नरेंद्र पुरषनानी,जगदीश डोडानी,भजन लाल,दौलत खुबनानी,अशोक कोडवानी,जय राम दास , ज्ञान आडवाणी, अशोक पारवानी,दीपक अटवनी,राजीव नागरानी, हरेश पंजवानी आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा है कि सम्मान का ऋण अवसर आने पर समाज अवश्य चुकाएगा। समाज के लोगों ने एक दूसरे को छुट्टी घोषित किये जाने पर शुभकामनायें व बधाईयाँ दी ।