आगरा, 6 जनवरी।जिलाधिकारी आगरा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में शीतलहर एवं कोहरा के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन तथा समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त कक्षा 12वीं तक के माध्यमिक विद्यालयों में 08.01.2024 से दिनांक 10.01.2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त के अतिरिक्त यह भी आदेशित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षाओं, डी०एल०एड० परीक्षाओं, अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं, लिपिकीय संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उक्त अवधि में अवकाश देय नहीं होगा। अतएव समस्त विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।