आगरा, 7 मार्च। देवी अहिल्याबाई होल्कर युवा महासभा का होली मिलन समारोह नौ मार्च को अपराह्न चार बजे से होटल भावना क्लार्क्स इन गुरु का ताल रेलवे ओवर ब्रिज मदिया कटरा रोड पर होगा। महासभा ने रंग, अबीर, गुलाल , चंदन एवं प्यार-भाईचारे से संजोये होली मिलन समारोह में स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रित किया है।