कलक्ट्रेट पर हिंदू महासभा का प्रदर्शन, स्वामी प्रसाद मौर्य जीभ काटने पर पांच लाख इनाम का ऐलान

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 11 जनवरी। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हाल में फिर दिए गए विवादित बयान के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर को एक व्यक्ति के चेहरे पर लगाकर पोस्टर की जीभ काट कर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही ऐलान किया कि जो भी स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटेगा, उसको पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में कहा, “जिस समय अयोध्या में राम मंदिर पर घटना घटी थी, वहां पर बिना किसी न्यायपालिका या प्रशासनिक आदेश के बड़े पैमाने पर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी। तत्कालीन सरकार ने संविधान और कानून की रक्षा के लिए अमन चैन कायम करने के लिए गोली चलवाई थी। वह सरकार का अपना कर्तव्य था और सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया।”
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कार सेवकों को लेकर दिए गए इस बयान के विरोध में ही अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया और प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर के निर्देशन में जिला मुख्यालय के सामने एक व्यक्ति को स्वामी प्रसाद मौर्य का मुखौटा पहनाया गया और दूसरे व्यक्ति को अखिलेश यादव का। दोनों को एक-दूसरे से गले मिलाया गया, जिसके बाद स्वामी प्रसाद के प्रतीकात्मक मुखौटे की जीभ काट दी गई।अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जाट ने बताया कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद हमारे सनातन धर्म को लेकर विवादित बयानबाजी कर रहे हैं और अखिलेश यादव सब कुछ जानते हुए भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। अपनी आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। ऐसे में यह प्रतीत होता है कि अखिलेश यादव ही स्वामी प्रसाद मौर्य को मोहरा बनाकर यह सब उनसे कहलवा रहे हैं। इसी वजह से हमने स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के प्रतीकात्मक व्यक्तियों को एक दूसरे से गले मिलवाया। अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी का हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं और जो भी व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काट कर लाएगा, उसको पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *