आगरा, 20 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज विहार शाखा हिंदू साम्राज्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई के नरवानी सेवानिवृत्त (Cgst SP) ने की ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अजीत गुप्ता रहे ।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार शर्मा सेवानिवृत्त (Dgm) ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्म योगी नगर के संघ चालक कौशल शर्मा , मिलन प्रमुख अमृत मखीजा, व्यवस्था प्रमुख गोविंद स्वरूप वर्मा , मुख्य शिक्षक विशाल सिंह, व त्यागी एवं श्रीमती प्रवेश बत्रा ,सचिव, बृज बिहार कॉलोनी महिला मंडल अपनी सदस्याओं सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
