दीघ, भदोही, 22 फरवरी। बीआरसी डीघ के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव के निर्देशन में स्पेल बी प्रोग्राम के तहत एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें प्राथमिक, कम्पॉजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने हिंदी श्रुतिलेख और अंग्रेजी के शब्दावली विकास पर परीक्षा दी।कार्यक्रम ए आर पी दीपेंद्र त्रिपाठी, प्रकाश चंद, रामेश्वर नाथ और संदीप पाण्डेय की देख रेख में आयोजित किया गया। इस मौके पर शेर सिंह, शिव कुमार सिंह, पल्ल्वी जायसवाल, सुभाष चंद और श्री नाथ गुप्ता मिथिलेश तिवारी, इन्द्रमणि यादव, सिद्धार्थ नीलेश तिवारी, तेज बहादुर, योगेश तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।
