
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आगरा मंडल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आगरा मंडल मे विभिन्न कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं जिसमें बैडमिंटन, चेस, ट्रैक एंड फील्ड की प्रतियोगिताएं करायी जा रही हैं | जिनमें मंडल के कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर आगरा रेल मंडल द्वारा तीन दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पदमभूषण सम्मानित मेजर ध्यानन्द की याद में किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बैडमिन्टन एवं शतरंज की प्रतियोगिताएँ आयोजित कराई गई जिसमें शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विजेता हीरल चावला एवं उपविजेता नीतू कश्यप रही। सीनियर पुरुष प्रतियोगिता में विजेता आनंद कुमार, उपविजेता रवि कुमार झा तथा अंडर 15 एवं 19 में विजेता कमशः आदित्य मित्तल एवं आर्यन चावला रहे। बैडमिंटन में पुरुष एकल स्पर्धा में विजेता आनंद कुमार, उपविजेता हर्ष कुमार एवं युगल स्पर्धा में विजेता आनंद कुमार एवं हर्ष कुमार, उपविजेता सुनील कुमार राणा, यशु रहे| महिला एकल स्पर्धा में विजेता मेघा गुप्ता, उपविजेता विश्वमोहिनी मिश्रा रही।
यह खेल दिवस रेलकर्मियों के बीच खेलों के प्रति सहभागिता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला एक प्रभावी कदम भी है। इससे खेलकूद के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर मंडल खेलकूद अधिकारी सनत जैन, सहायक मंडल खेलकूद अधिकारी अनादि मित्तल, मंडल सचिव खेलकूद धीरज शर्मा, प्रणवेंद्र कुमार ,नितिन सिंह, नीरज नारकोटि , मृदुलता, आदि मौजूद रहेl
