आगरा, 30 मई। हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय मास्टर पुरुष एवं महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता मैं आगरा के हरदीप सिंह ने 45 से 50 वर्ष आयु के 67 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता के आधार पर मास्टर वर्ल्ड भारोत्तोलन चैंपियनशिप, जो कि अगस्त माह में पोलैंड मैं आयोजित होगी , उसमें चयनित भारतीय पुरुष एवं महिला टीम भाग लेगी । हरदीप सिंह स्थानीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पावरलिफ्टिंग एवं जिम के प्रशिक्षक हैं। आगरा जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के संरक्षक दिगंबर सिंह धाकरे, डी पी सिंह,अध्यक्ष सुरेश महाजन एवं आगरा जिला मास्टर हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोई, आगरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार, आगरा जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष राहुल सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।