आगरा शहर में मार्च से लागू होगा हीट एक्शन प्लान

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 23 जनवरी। आगरा में हीट एक्शन प्लान मार्च से लागू कर दिया जाएगा।इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधी नगर द्वारा राज्य के चार शहरों आगरा, लखनउ, झांसी और प्रयागराज के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयोजित की गई एक कार्यशाला में ये जानकारी डा. महावीर गुलेच्छा प्रोफेसर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर गुजरात ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि सामाजिक,शैक्षणिक और धार्मिक संस्थाओं के अलावा एनजीओ हीट प्लान को लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। ये संस्थाएं हीटवेव से बचाव को जनजागरुकता अभियान, गर्मी में प्याउ लगवाने और ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले चौराहों पर कूलिंग सेंटर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। इसके अतिरिक्त कच्ची बस्तियों में छतों पर सफेद पेंट करके घर के अंदर के तापमान को भी तीन से चार डिग्री कम किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर बी चार्ज ओआरएस गोल का अन्य शीतल पेय का वितरण कर हीट वेव से लोगों को बहुत हद तक बचाया जा सकता है।
उन्हेंने बताया कि आगरा का हीटवेव एक्शन प्लान फरवरी तक बन जाएगा। इसे मार्च में लागू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने इस अवसर पर बताया कि आगरा शहर में हीट एक्शन प्लान को प्रभावी रुप से लागू किया जाएगा। उन्होंने सभी संस्थाओं से इसे लागू करने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में भाग लेने आये धार्मिक,शैक्षणिक और सामाजसेवी संस्थाओं के अलावा नगर निगम के पार्षदों ने इस एक्शन प्लान को लागू कराने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *