राजस्व,एडीए द्वारा भूमि अर्जन, आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट, आवास विकास विभाग, समाज कल्याण से संबंधित प्रकरणों की हुई सुनवाई

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

 

उ.प्र. विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति 2022-23 की प्रथम उपसमिति की समीक्षा बैठक संपन्न

आगरा.26 दिसंबर। आज उ०प्र० विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति 2022-23 की प्रथम उपसमिति के सभापतिअमित अग्रवाल , तथा विधायक/सदस्य  महेश त्रिवेदी ,  गणेश चंद्र ,  विवेक कुमार वर्मा , भगवान सिंह कुशवाहा  ने सर्किट हाउस सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सर्व प्रथम समिति के सभापति व सदस्यगण का जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात राजस्व विभाग व आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा रहनकला, रायपुर, एत्मादपुर मदरा,बुढ़ाना में लगभग 612 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण संबंधी मा.विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाह जी द्वारा उठाए गए प्रकरण की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि रहनकला तथा रायपुर में 2010 में किए गए अधिग्रहण अनुमन्य धनराशि पर किसानों की सहमति न होने से अतिरिक्त अनुग्रह धनराशि हेतु एडीए द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया गया है, एत्मादपुर मदरा के अधिग्रहण अवार्ड घोषित किया जा चुका है, धनराशि एडीए को उपलब्ध करा दी गई है, भुगतान की कार्यवाही चल रही है, बुढ़ाना में अवार्ड की प्रक्रिया गतिमान है ।
सभापति ने प्रतिप्रश्न करते हुए जानकारी ली कि 2010 से अब तक किसानों को पैसा क्यों नही दिया गया, अब भुगतान किया जा रहा इस बीच किसानों को बहुत सी व्यवहारिक दिक्कतों का सामना किया होगा, इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, तथा व्याज सहित पैसा देने की बात की, जिसमें बताया गया कि विगत माह में ही अवार्ड घोषित हुआ है, तथा किसानों को तत्समय से अब लगभग 07 गुना भुगतान किया जा रहा।
समिति ने लगभग 521 हेक्टर की आवास विकास की अरतौनी भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना की समीक्षा की जिसमें भी भुगतान नहीं हुआ है, उक्त प्रकरण में बताया गया कि नरसी क्रिएशन,एडीए तथा आवास विकास का प्रकरण मा. सुप्रीम कोर्ट में चल रहा जिसमें आर्बिटेशन हेतु आदेश हैं, सभापति ने जानकारी ली कि आर्बिट्रेशन के आदेश कब हुए जिसमें बताया गया कि 2015 से आर्बिट्रेशन में प्रकरण लंबित है, कमलानगर योजना में भी लंबित प्रकरणों जल्द निपटारे के निर्देश दिए। बैठक में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कितने आवेदन आए, कितने निरस्त, स्वीकृति, लंबित की जानकारी ली, राष्ट्रीय आश्रम पद्धति विद्यालय, की समीक्षा में योजना का प्रचार प्रसार कराने, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, एससी/एसटी उत्पीड़ित व्यक्तियों की आर्थिक सहायता, अभ्युदय योजना, छात्रवृति आदि की समीक्षा की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में आंगनवाड़ी केंद्रों पर दी जारही सुविधाओं व पुष्टाहार की की जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वन स्टॉप सेन्टर, बाल गृह तथा विभाग की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया तथा बालगृह में कुल बच्चों तथा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एडीए उपाध्यक्ष श्री चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी  राकेश रंजन सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा समिति के संयुक्त सचिव अजीत शर्मा, अनुसचिव निखिल गुप्त, समीक्षा अधिकारी साकेत कुमार राय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *