आगरा के हरवीर बेस्ट बालर और जावेद शमीम बेस्ट बेटर से सम्मानित

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। उत्तर प्रदेश वेटेरन्स क्रिकेट संघ की 27वीं आमसभा कानपुर में सम्पन्न हुई। आमसभा में इंद्र मोहन रोहतगी को अध्यक्ष और खेलजगत से जुड़े समाजसेवी पीयूष अग्रवाल को चेयरमैन नियुक्त किया गया। बैठक में संघ के विस्तार को लेकर अहम फैसले किए गए एवं टूर्नामेंट को रोचक बनाने के लिए नियमों में भी कुछ बदलाव किये गये।आमसभा में आगरा वेटेरन्स का प्रतिनिधित्व सचिव अजय कदम और कोषाध्यक्ष गिरजेश तिवारी ने किया। चार नए जिलों को संघ से जोड़ा गया, जिससे संगठन का दायरा और मजबूत हुआ है।
टूर्नामेण्ट का पहला मैच आगरा वेटेरन्स और मथुरा वेटेरन्स के बीच मथुरा में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। 16 टीम नाॅट आउट में प्रवेश करेंगी जबकि फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 में कानपुर में खेला जाएगा। इसके अलावा मार्च 2026 में रमा मिश्रा चैलेंजर ट्राॅफी का आयोजन भी कानपुर में होगा। आमसभा में आगरा से खिलाड़ी हरवीर सिंह बंटी एवं जावेद शमीम को बेस्ट बाॅलर एवं बेस्ट बैटर के रूप में सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं वरिष्ठ सदस्य देवेश जैसवाल, नरेन्द्र सिंह जेठा भाई , अनवर खान,धीरज शर्मा ,जुगल शर्मा, अंशु मित्तल आदि ने आगरा के खिलाड़ियों को सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *