आगरा, 4 मार्च। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह की सूचनानुसार एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा की बास्केटबॉल बालिका हर्षिता और हिमांशी का चयन प्रदेशीय कैंप के लिये किया गया है। वे गाजियाबाद के एच आर आई टी कॉलेज में लग रहे प्रशिक्षण शिविर जो कि अंडर 23 महिला बास्केटबाल टूर्नामेंट गुवाहाटी असम में 18 से 24 मार्च को खेला जाएगा, के लिए चयन किया गया है। उनके चयन पर आगरा बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉक्टर रीनेश मित्तल, जितेंद्र जैन, सचिन दत्त, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, हैप्पी शर्मा, दीपक कुमार, कुलदीप सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। दोनों बालिकाएं स्टेडियम की प्रशिक्षक मनीष वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
