आगरा, 19 अक्टूबर। आगरा के हैरी ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका की धरती पर तिरंगा लहराया। हैरी ने पैरा ब्रिक्स खेलों में टेबिल टेनिस में भारत को कांस्य पदक दिलाया। ये अंतरराष्ट्रीय खेल दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में 16 से 21 अक्टूबर तक खेले जा रहे हैं। हैरी ने यह पदक अपने स्वर्गीय बाबा श्री ओम प्रकाश पाराशर जी को समर्पित किया । टेबिल टेनिस मैं भारत को तीसरा स्थान मिलने पर समस्त भारतवासियों को, प्रदेशवासियों को और शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई । उन्होंने कहा कि यह सब भगवान की कृपा से गुरुओं के आशीर्वाद से और आप सबके प्यार और चाहत का नतीजा है ।
हैरी की जीत पर खंदारी क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। जीत की बधाई देने वालों में भारतीय टेबिल टेनिस संघ की जॉइंट सेक्रेटरी, भारतीय कोच डॉ अलका शर्मा ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। इनके अलावा सौरभ पोद्दार, जोशी जी ,चतुर्वेदी जी, अविनाश राणा, शालू पंडित, नितेश शर्मा, तपेश शर्मा, खंदारी पार्षद सुनील शर्मा ,सचिन शर्मा ,डॉ सुशील शर्मा, मनोज तोमर, दिलीप वर्मा, जुनैद सलीम आदि ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।भारत ,प्रदेश और आगरा के लिए यह गौरव की बात बताई।