आगरा, 23 जुलाई।प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा आदर्श कुमार ने सूचित किया है कि 24.07.2023 को श्रावण मास का तृतीय सोमवार है। इस दिन जनपद आगरा में कैलाश मन्दिर का मेला होता है जिस दौरान भारी मात्रा में जनमानस द्वारा जनपद में परिक्रमा की जाती है। इसी प्रकार श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को जनपद में भगवान शिव के किसी न किसी मन्दिर पर मेले का आयोजन होता है जहाँ जनमानस द्वारा परिक्रमा की जाती है तथा भारी मात्रा में भीड़ जमा होती है इस दौरान प्रायः कुछ सपेरों आदि द्वारा सांपों को पकड़कर लोगों को पाठ पूजा के श्रद्धा भाव / सेल्फी आदि के प्रति आकर्षित करते हुए इन वन्य जीवों को नुकशान पहुँचाया जाता है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत सांप आदि वन्यजीव को हानि पहुँचाया जाना / मारना अपराध है जिस हेतु कारावास की सजा का प्रावधान है।
अतः किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आयें जिससे सपेरे आदि को इन कार्यों के प्रति बढ़ावा न मिले तथा सांप आदि वन्यजीव को कोई नुकशान न पहुँचे। यदि इन वन्यजीवों के प्रति किसी भी प्रकार का कृत्य दिखाई देता है तो वन विभाग के निकटतम कार्यालय को सूचित करें जिससे अपराधियों के प्रति दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके।