आगरा। आगरा के युवा समाजसेवी हरीश कोठारी को उत्तर प्रदेश प्रांत का प्रतिनिधित्व देते हुए ऑल इंडिया लाड़ी लुहाना सिंधी पंचायत का युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। धीरज मनसुखानी मथुरा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश कोठारी राज कोठारी के पुत्र हैं। गौरतलब है कि हाल ही में आगरा के ही वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम दास देवनानी ऑल इंडिया लाड़ी लुहाना सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। ऐसे में हरीश कोठारी को यह बड़ा पद मिलना आगरा के लिए गर्व की बात है। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी और राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र खत्री ने हरीश कोठारी और धीरज मनसुखानी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की कि वह युवाओं को साथ लेकर नई शक्ति के साथ समाज की सेवा में तत्पर रहेंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर हरीश कोठारी ने कहा कि वह संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी को पूरी निष्पक्षता और सक्रियता के साथ निभाएंगे। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। समाज हित उनके लिए सर्वोपरि रहेगा।
सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागन दास रामानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी, राज कोठारी, परमानंद आतवानी, मेघराज दियालानी, जयरामदास होतचंदानी, राजकुमार गुरनानी, सुशील नोतनानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, जय प्रकाश केसवानी, अशोक पारवानी, अमृत माखीजा, नरेश देवनानी, नंद लाल अयलानी, रोहित अयलानी, दौलत खूबनानी, अशोक कोडवानी ने भी बधाई दी।