आगरा, 17 मार्च। खेल निदेशालय उ०प्र० खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेशीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरूष/महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 15 से 17 मार्च, एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर आयोजित प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण आज किया गया। प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि संजीव पाठक, अध्यक्ष उ०प्र०टेबल टेनिस एसोसिएसन को सुनील चन्द्र जोशी क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने चुके देकर हार्दिक स्वागत किया तथा सुश्री कल्पना चौधरी एथलेटिक्स प्रशिक्षिका ने बैज लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि धमेन्द्र नरायन, उपायुक्त आबकारी विभाग आगरा एवं डा०अल्का शर्मा, संयुक्त सचिव भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन को अतिन रस्तोगी, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को सम्बोधन कर आशीष वचन दिये जाने के पश्चात विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर सुधीर नरायन, सुप्रसिद्ध गजल गायक, श्री राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा श्री श्याम कुमार, सचिव जिला टेबल टेनिस संघ नोएडा, योगेन्द्र अग्रवाल सीनियर खिलाड़ी, हरदीप सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्य रेफरी अतिन रस्तोगी, अंतरराष्ट्रीय अम्पायर।
पुरुष एकल वर्ग:- फाईनल मैच हार्दिक पालीवाल आगरा बनाम सत्यम गिरी कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें हार्दिक पालीवाल आगरा 11-7, 7-11, 11-9, 10-12, 11-9 से विजयी रहे।महिला एकल वर्गः फाईनल मैच गुनगुन साहू लखनऊ बनाम वर्तिका भरत आगरा के मध्य खेला गया जिसमें गुनगुन साहू लखनऊ 11-9, 11, 4, 11-4 से विजयी रही।
पुरूष युगल वर्गः फाईनल मैच सुभ्रत राज वर्मा व आशुतोष कुमार सिंह लखनऊ बनाम सत्यम गिरी गुप्ता और सत्यम मिश्रा कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें सुभ्रत राज वर्मा, आशुतोष कुमार सिंह 11-6, 11-4, 11-4 से विजयी रहे।महिला युगल वर्गः फाईनल मैच गुनगुन साहू, श्रुति जैसवाल लखनऊ बनाम सुहानी अग्रवाल वर्तिका भरत आगरा के मध्य खेला गया जिसमें सुहानी अग्रवाल, वर्तिका भरत आगरा 2-11,10-12,8-11 से विजेता रही।मिक्स युगल वर्गः सुभ्रत राज वर्मा, श्रुति जैसवाल लखनऊ बनाम गुनगुन साहू वीर वाल्मिकी लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें सुभ्रत राज वर्मा, श्रुति जैसवाल लखनऊ 11-6, 11-13, 11-9, 15-17, 11-9 से विजयी रहे।