आगरा, 16 सितंबर।माध्यमिक विद्यालयों की जनपद वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोदय इंटर कॉलेज पिनाहट के संयोजन में बाह में कराया गया ।इसमें कुल 11 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभा किया ।जिसमें सीनियर वर्ग में हर प्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज बाह ने भदावर इंटर कॉलेज बाह को दो एक से हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि सब जूनियर वर्ग में भी हर प्रसाद राजा नाम इंटर कॉलेज ने करण सिंह इंटर कॉलेज रहलई को दो एक से हारा कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण आसाराम रामनिवास इंटर कॉलेज बाह के प्रधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह तोमर ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल सेमरा के प्रिंसिपल गोपाल दास शर्मा ने किया ।मैच के निर्णायक अलकेंद्र भदोरिया, मुकेश शर्मा, एवं रामेंद्र शर्मा थे । इस अवसर पर राहुल चौधरी, गोविंद सिंह ,अरुण कुमार दुबे, रचना चौधरी, सिल्की तोमर आदि उपस्थित थे।