सींगना में 120 करोड़ की लागत से पेरू का अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र खुलेगा, चार वर्ष में क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कराया
आगरा। फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जलशक्ति मंत्रालय की कमेटी के सदस्य राजकुमार चाहर का कहना है कि ऐसे तो मैंने केवल फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र ही नहीं आगरा जिले का जो भी व्यक्ति मेरे पास कोई समस्या लेकर आया है, मैंने उसकी समस्या का यथा संभव समाधान किया है। मैंने कभी ये नहीं देखा कि कौन किस पार्टी का है। अथवा किस क्षेत्र का है। जो भी आया उसको ध्यान से सुना और पीड़ित के आंसू पोंछने का काम किया है। उनका कहना है कि वैसे तो मैंने अपने चार साल के कार्यकाल में इतने काम कराये हैं, जो कि आजादी के बाद से किसी ने इस लोकसभा क्षेत्र में नहीं कराये। गुरुवार को अजीतनगर गेट स्थित अपने आवास पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना और लाखन सिंह बघेल से अनौपचारिक बातचीत में सांसद चाहर ने कहा कि मेरे तीन ड्रीम प्रोजेक्ट सबसे महत्वपूर्ण रहे हैं। जिनसे क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। पहला उन्होंने बताया कि अकोला क्षेत्र हो अथवा जगनेर क्षेत्र हो , यहां आजादी के समय से ही पेयजल की समस्या बनी हुई थी। इसको हल करने के लिए 4500 करोड़ की योजना उन्होंने मंजूर करायी है। जिससे अगले वर्ष यानी कि अक्टूबर 2024 तक हर गांव बस्ती के हर घर में पाइपलाइन से गंगाजल पहुंचाया जाएगा जोकि एटा गंग नहर से आयेगा।
श्री राजकुमार चाहर ने बताया कि जल जीवन मिशन “हर घर जल” के प्रथम चरण में संपूर्ण आगरा जनपद के लिए 4500 करोड़ रुपये मंजूर कराए कराए हैं। जिले के इतिहास में सबसे बड़ा काम किया है। इसके तहत हर घर में नल से जल दिया जाएगा, जो शुद्ध होगा। मतलब सबमर्सिबल और हैंडपम्प आदि की अब जरूरत नहीं रहेगी। सांसद चाहर ने सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का उन्होंने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इसके टैंडर हो चुके हैं। दक्षिण भारत की कोई कंपनी पेयजल योजना पर काम कर रही है। 2024 में अक्टूबर तक हर घर में गंगाजल पहुंच जाएगा। हर गांव और हर बस्ती के हर घर में गंगाजल पहुंचेगा यानी हर हर गंगे, घर-घर गंगे। इतिहास गवाह है कि पानी की कमी के कारण अकबर को फतेहपुर सीकरी छोड़नी पड़ी थी। फतेहपुर सीकरी के लोग पिछले 500 वर्षों से पानी की समस्या झेल रहे हैं। 2024 में समस्या का सदैव के लिए अंत हो जाएगा। गंगाजल आएगा तो जलजनित तमाम प्रकार की बीमारियां समाप्त होंगी।
नया नेशनल हाईवे 321
श्री चाहर ने बताया कि नया फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग 321 स्वीकृत कराया है। जोकि किरावली से होकर कागारौल, चीत, खेरागढ़, सैंया, इरादतनगर , शमसाबाद होते हुए बाह और इटावा तक जाएगा। इस नेशनल हाईवे के बनने से किसानों को उनकी फसल को कहीं भी ले जाने में आसानी होगी। यह मार्ग 2 चरणों में बनेगा। पहले चरण में किरावली से कागारौल 15 किलोमीटर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, जिस पर 150 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। किरावली से बाह तक यह सड़क सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र को जोड़ेगी। एन आई.ए.एच.305 करोड़ रुपये की लागत से उत्तरी बाईपास और 151 करोड़ रुपये की लागत से इनर रिं रोड का निर्माण शुरू होने जा रहा है। • पृथ्वीनाथ फाटक से महुअर किरावली तक 4 लेन मार्ग स्वीकृत शीघ्र ही कार्य शुरू होगा ष तीन रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं।
पेरू अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र सींगना में स्वीकृत कराया
सांसद राजकुमार चाहर बताते हैं कि मेरा तीसरा ड्रीम प्रोजेक्ट पेरू का अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र जो कि सींगना गांव में मंजूर हुआ है। 120 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अनुसंधान केंद्र के लिए फिलहाल अस्थाई कार्यालय भी खुल गया है। जोकि पालीवाल पार्क में खुलेगा। उन्होंने बताया कि आगरा के आलू किसानों के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्ध है। उनको नये-नये तरह के आलू के बीज मिलेंगे। जिससे पैदावार तो बढ़ेगी ही। साथ ही नई-नई वैरायटी आलू की मिलेंगी। इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल में कराये गये तमाम विकास कार्यों का जिक्र किया।
सेतु निगम विभाग
संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में सेतु निगम द्वारा 360.09 करोड़ की लागत से पुलों का निर्माण कराया गया
बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज
1941.95 लाख रुपये में रोहता में बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज का निर्माण हो गया है। आगरा और अलीगढ़ मंडल में पहला कॉलेज है नया सत्र जुलाई से शुरू हो जाएगा। जिले का यह पहला बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज है, जो बालिकाओं को हुनरमंद बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करेगा।
राजकीय कॉलेज
• फतेहाबाद में 2, अछनेरा अमैदोपुरा राजकीय हाईस्कूल और कौरई (फतेहपुर सीकरी) व पिनाहट में
कस्तूरबा छात्रावास व कुल 756.76 लाख रुपये की लागत से तैयार,
सैंया में राजकीय महाविद्यालय व दूधाधारी खेरागढ़ में आई कॉलेज बनकर तैयार आई.टी.
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 5,65,12,000 रुपये की लागत से 32 ग्राम पंचायत भवन बनाए गए हैं। एक भवन की लागत 17,66,000 रुपये है। ग्राम पंचायत भवन मिनी सचिवालय की तरह काम करते हैं। ग्रामीणों को बहुत से कार्यों के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं है। अंत्येष्टि स्थलः 19 ग्राम पंचायतों में 4,38,48,000 रुपये में अंत्येष्टि स्थल बनाए गए हैं। जनसेवा केन्द्रः 1.84 करोड़ रुपये में 46 जनसेवा केन्द्र (सीएससी) का निर्माण किया गया है। इनसे ग्रामीणों को सरकार की ऑनलाइन सुविधाएं अपने गांव में मिल रही है।