आगरा, 3 जुलाई। पांचवी ब्रूस ली ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप आगरा के बिग ड्रीम के एसी हॉल में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का आयोजन इंडो जापानी शोतो कान कराटे डो फेडरेशन ,उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया। जिसमें आगरा कराटे स्कूल के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने दो स्वर्ण , दो रजत, दो कांस्य पदक जीते। टीम के मुख्य प्रशिक्षक देवजीत घोष व मैनेजर रूपेश अग्रवाल रहे। पदक विजेता खिलाड़ियों में हैं।
-स्वर्ण पदक: शिफा बख्श उम्र 13 साल ,मनीषा चौहान उम्र 10 साल
रजत पदक:अर्नव चौहान उम्र 9 वर्ष, रमनिष कुमार उम्र 10 वर्ष, कांस्य पदक: सक्षम कुमार उम्र 13 वर्ष ,देव सिंह उम्र 11 वर्ष । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कपिल कुमार विष्णु मिश्रा व हरीश कुमार ने निभाई। पदक विजेता खिलाड़ियों को माइकल ली, निर्मल गोस्वामी ,शरद कुमार, राखी कपूर,नूर मोहम्मद ,आकाश शुक्ला, अक्षय कुमार ढाकरे, मुकेश मिश्रा, मनोज रावत ,लव तिवारी ,मोहित वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दीं ।