आगरा, 17 फरवरी। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार गुड़गाँव (हरियाणा) के प्रियदर्शनी अपार्टमेण्ट के इण्डोर हॉल में हाल ही में संपन्न हुई द्वितीय राष्ट्रीय ओपन ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए आगरा बालिका ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने टीम कोच शिवानी सविता के नेतृत्व में अपना शानदार प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया।
विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
-स्वर्ण पदक विजेता
उन्नति सिंह
(सब जूनियर,अंडर 24 किलो ग्राम भार वर्ग)
-स्वर्ण पदक विजेता
दीपाली अरोड़ा,
(सब जूनियर,अंडर 26 किलो ग्राम भार वर्ग)
-स्वर्ण पदक विजेता
दिव्या वर्मा,
(सब जूनियर,अंडर 29 किलो ग्राम भार वर्ग)
-स्वर्ण पदक विजेता
प्रियांशी वर्मा,
(सब जूनियर, अंडर 32 किलो ग्राम भार वर्ग।
-स्वर्ण पदक विजेता
अविका चौहान,
(कैडेट,अंडर 41 किलो ग्राम भार वर्ग)
-स्वर्ण पदक विजेता
निशा सविता,
(जूनियर,अंडर 55 किलो ग्राम भार वर्ग)
उपरोक्त विजेता खिलाड़ियों और टीम कोच शिवानी सविता को स्वामी बाग स्कूल, दयालबाग के प्रांगण में
मुख्य अतिथि उपप्रबंधक कुँवर पाल सिंह राना, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल,ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा ने मेडल एवं फूलमालाए पहनाकर सम्मानित किया।उपरोक्त अवसर पर अभिवावकों में अरविंद सिंह,आशा वर्मा,मंजू सिंह,आरती चौहान,पूजा वर्मा,स्वाति वर्मा एवं बड़ी संख्या में ताइक्वान्डो खिलाड़ी उपस्थित थे।