थाना सिकंदरा के नगला नाथू क्षेत्र में यमुना में नहाते समय,06 बच्चियों के गहरे पानी में डूबने पर पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाया गया गोताखोरों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन, गोताखोरों,ग्रामीण की मदद से रेस्क्यू टीम ने 02 बच्चियों को बचाकर गंभीर हालत में भेजा था अस्पताल, 04 किशोरियों की मौके पर तथा 02 की अस्पताल में हुई उपचार के बाद दुखद मौत
उत्तर प्रदेश शासन व मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने घटना का लिया संज्ञान,मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 04- 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल पहुंचे थे मौके पर, गंभीर रूप से घायल रेस्क्यू की गईं 02 बच्चियों को भेजा था नजदीकी अस्पताल, उच्च इलाज के दिए थे निर्देश
आगरा.03.06.2025.आज सुबह लगभग 10 बजे नगला नाथू, थाना सिकंदरा क्षेत्र में यमुना में नहाने गईं 06 किशोरियों के असावधानीवश गहरे पानी में डूब जाने से मृत्यु की दुखद घटना हुई। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी , तत्काल पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे, गोताखोरों ,ग्रामीण व पुलिस प्रशासन की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सभी को बाहर निकाला गया, घटना में 04 किशोरियों की मौके पर ही दुखद मौत हो गई तथा 02 बच्चियों को बचा लिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 02 रेस्क्यू की गईं, गंभीर घायल किशोरियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, तथा उनका उच्च स्तरीय इलाज सुनिश्चित किया गया।
आज सुबह लगभग 10 बजे यमुना में नहाने गईं 06 बच्चियां असावधानीवश गहरे पानी में डूब गईं जिनमें मुस्कान उम्र 18 वर्ष व संध्या उम्र 12 वर्ष, दिव्या उम्र 13 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार निवासी नगला नाथू व नैना, उम्र 14 वर्ष, पुत्री दिनेश, निवासी नगला नाथू, सिकंदरा की डूबने से मौके पर ही दुखद मौत हो गई एवं शिवानी, उम्र 17 वर्ष, पुत्री सुंदर लाल,निवासी नगला रामबल, नाराइच व सोनम उम्र 12 वर्ष पुत्री अशोक कुमार निवासी नगला नेहरा, जलेसर रोड टेडी बगिया को गोताखोरों, ग्रामीणों व रेस्क्यू टीम की मदद से गंभीर रूप से घायल अवस्था में बचा लिया गया तथा अविलंब नजदीक के अस्पताल में रेफर किया गया, जिलाधिकारी ने अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह व नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल किशोरियों के उच्च चिकित्सा उपचार सुनिश्चित कराया तथा परिवारजनों से मुलाकात की। उच्च चिकित्सा के उपरांत भी दोनों किशोरियों की भी दुखद मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन तथा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस दुखद घटना का संज्ञान लिया तथा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने तथा घायलों के उच्च स्तरीय इलाज के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री महोदय ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से,गहरे पानी में डूबने से हुई इस दुखद मृत्यु की घटना में सभी मृतक किशोरियों के परिजनों को 04- 04 लाख की राहत धनराशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।