
आगरा, 2 नवंबर। सूरजभान सिंह स्टेडियम रौहता पर आध्या क्रिकेट अकादमी और सीएनजी क्रिकेट अकादमी हल्द्वानी के मध्य चार मैचों की क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। वही खेले गए आज तीसरी मुकाबले में आध्या क्रिकेट अकादमी में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । निर्धारित 50-50 ओवरों के मैच में आध्या क्रिकेट अकादमी ने सभी विकेट होकर 39 पॉइंट चार ओवर में 170 रनों का स्कोर खड़ा किया टीम के लिए प्रियंक ने 54 लक्ष्य 36 और रोहित ने 20 रनों का योगदान दिया।
GNG क्रिकेट अकादमी हल्द्वानी की ओर से शुभम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट सार्थक ने 2 और लक्ष्य ने एक के प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करनेउत्तरी हल्द्वानी की टीम 34 .2 ओवरों में दो विकेट खोकर 171 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया टीम के लिए कुशाग में शानदार 95 रन प्रतीक ने 35 लक्ष्य ने 30 runs का योगदान दिया आध्या क्रिकेट अकादमी की ओर से राम ने 1 विकेट और बबीता ने एक विकेट प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए कुशाग्र को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया । सीरीज का अंतिम मुकाबला कल खेला जाएगा। आध्या अकादमी के कोच मनोज कुशवाह ने बताया पहले दिन का मुकाबला आध्या अकादमी ने जीता था।