विकास यादव ने नेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में स्वर्ण पदक जीता

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के होनहार जिम्नास्ट विकास यादव ने जूनियर और सीनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में अपना जलवा बिखेरते हुए स्वर्ण पदक जीता।” विकास यादव ने हॉरिजॉन्टल बार पर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया और टीम ईवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आगरा और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक प्रशिक्षक जावेद , जो वर्षों से जिम्नास्टिक्स की नई प्रतिभाओं को तराश रहे हैं, ने कहा, “विकास की इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है। यह उनकी अथक मेहनत और लगन का नतीजा है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह प्रदर्शन देश के अन्य युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।” कोच और खिलाड़ी के इस अद्भुत तालमेल ने न केवल आगरा, बल्कि पूरे जिम्नास्टिक्स समुदाय को गर्व करने का मौका दिया है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *