ग्वालियर,स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ एवं एलवीएम एकेडमी ने जीत दर्ज की

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार
13वीं इंडियन ऑयल विनोद खाण्डेकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट, 2024
झाँसी , 2 फरवरी।13वीं इंडियन ऑयल विनोद खाण्डेकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट में शुक्रवार को खेले गए मैचों में मुकाबलों में हॉकी ग्वालियर,मेजर ध्यांचन्द स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई और एलवीएम हॉकी एकेडमी ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में हॉकी ग्वालियर टीम ने एकतरफा मुकाबले में रायसेन म.प्र.को 8-1 के स्कोर से शिकस्त दी। ग्वालियर की और से अंकित ने 18 वे व 34 वे मिनट में, तीसरे मिनट में आमोद ने, 6 वे मिनट में अरबाज ने,9वे मिनट में अनुराग ने,14 वे मिनट में इशु ने,22 वे मिनट में विनय ने और 50 वे मिनट में गगन ने एक-एक गोल किया।जबकि रायसेन की ओर से एकमात्र गोल 48 वे मिनट में आबिद ने किया।मैच के रेफरी मो. जावेद व राजेन्द्र रहे।  इस मैच के मुख्य अतिथि आगरा हॉकी सचिव संजय गौतम ने ग्वालियर के अंकित को मेन आफ दी मैच में अल्फा ग्रेफाइड हॉकी प्रदान की।
 आज खेल गये दूसरे मुकाबले में मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस कॉलेज सैफई ने हिम हॉकी एकेडमी सोलन को 7-0 से शिकस्त दी। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की और से रज़ा अली ने दूसरें व 27 वें ,प्रदीप यादव ने 22 वें व 38 वें मिनट ,रोमित पाल ने 36 वे मिनट में,नीतेश यादव ने 38 वे मिनट और सुनील पाल ने   55वे मिनट में अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया।मैच के रेफरी अमित गुप्ता व रूपेंद्र रहे।मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट नभ शर्मा व एडवोकेट रमेश साहू ने सैफई के रोमित पाल को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
   दिन के आखरी मैच में एलवीएम हॉकी एकेडमी,झाँसी ने जम्मू टीम को रोमांचक मैच में 3-1 से  पराजित किया। झाँसी टीम को मैच के 13 वे मिनट में हर्षित कुशवाहा के शानदार गोल ने प्रारंभिक बढ़त दिलाई। 26 वे मिनट में कप्तान ऋषभ अनान्द ने एक ओर गोल कर दूसरे क्वाटर में 2-0 से आगे रखा। जम्मू के खिलाड़ी अकरम खान ने 35 वे मिनट में गोल कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया।लेकिन 50 वे मिनट में झाँसी के सचिन चिरोलिया ने एक और गोल कर 3-1 से जीत दिला दी।मैच के रेफरी अविनाश रजावत व राजेन्द्र चौधरी रहे। इस मैच के मुख्य अतिथि कंपनी सेक्रेटरी नरेंद्र आठले ने झाँसी के सचिन चिरोलिया को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
टूनॉमेन्ट डारेक्टर राजेश विहारी  जबकि टैक्निकल टैविल पर सुनीता तिवारी, सतीश चन्द व विनम्र खण्डकर रहें।कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्नेहल खंडकर,सुनीता आठले,दीप्ति हर्षे,दिलीप हर्षे,मंगल श्रीवास्तव, बृजेन्द्र यादव, विनम्र खण्डकर, हिकमत उल्ला, इब्राहिम खान,गिरीश संज्ञा, सुनील कुशवाहा, एस के सूरी, नोवत सिंह,हीरालाल कुशवाहा, आदि उपस्थित रहें।   दिनांक 3 फरवरी को पहला मैच दोपहर 1.30 बजे से हॉकी भिवानी vs ओलम्पियन भास्करन हॉकी एकेडमी चेन्नई और दूसरा मैच एल वी एम झाँसी vs OTHL नई दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *