आगरा, 23 नवंबर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार 24 नवम्बर दिन शुक्रवार को गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश घोषित किया जा चुका है। किन्तु संज्ञान में आया है कि कतिपय विद्यालयों में अवकाश के सम्बन्ध में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अतः पुनः निर्देशित किया जाता है कि 24 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश है, जो कि जनपद आगरा में संचालित समस्त बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू है। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा है कि पूर्व निर्धारित अवकाश की तिथि में यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उस विद्यालय के प्रबन्धक प्रधानाचार्यों के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।