आगरा, 17 जुलाई। श्री अन्नपूर्णेश्वरी गौशाला एवं वृद्धाश्रमसेवा समिति बरीपुरा, फतेहाबाद द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 21 जुलाई को किया जा रहा है। जिसमें सुबह 8 बजे गणेश पूजन. 8.30 बजे शंकरजी का अभिषेक, नौ बजे गौमाता का पूजन व हवन, प्रातः दसबजे गुरु पूजन, 11 बजे प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारा होगा। अध्यक्ष स्वामी महेशानंदजी, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मंत्री डा. सत्यमूर्ति तोमर, संयुक्त सचिव राजवीर सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष गहलौत ने लोगों से समारोह में भाग लेने की अपील की है।