आगरा। सतगुरुदेव ब्रह्मऋषि साँई लीलाशाह जी द्वारा स्थापित श्री कृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज आगरा के परिसर में आज गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम सतगुरु जी का दुग्धाषिभेक किया गया। तत्पश्चात हवन यज्ञ हुआ। हवन कमेटी के गिरधारी लाल -लता भगत्यानी, मनीष -रिया हरजानी,जयप्रकाश – वर्षा धर्मानी व भगवानदास आवतानी ने किया जिसे पं. भूपेन्द्र शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। साथ ही गौवंश का भंडारा किया गया। श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में गौमाताओ के लिए आधुनिक सुविधायुक्त नये शेड का उद्घाटन ( शुभारंभ ) गौशाला के वरिष्ठतम सदस्य श्री लक्ष्मण दास परियानी व श्री ज्ञानचंद मुलानी जी द्वारा किया गया इस शेड में लगभग 90 गौवंश व साथवाले हॉल में 50 बछड़ों की रहने की उत्चित व्यवस्था की गई है ।अंत में भक्तों के लिए भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूरन चंद्र, , जे के मदनानी, हेमंत भोजवानी,हरीश होतचंदानी, अर्जन दास, जीतू तुलसीयानी, दिव्या आवतानी,पुनीत-जियाना आवतानी, , देवांश ,शीतलदास मानवनी, महादेव भागत्यानी, दौलतराम, वान्या धनकानी ( दुबई ), संजय नोतनानी , मनोज नोतनानी , सुन्दर चेतवानी,विष्णु शुक्ला,विकास गुप्ता,पंकज अक्ष्वानी,आदि उपस्थित रहे I
