गुलमोहर एंक्लेव पार्क में लौटेगी रौनक, बच्चों के लिए बनेगा नया खेल संसार

Press Release उत्तर प्रदेश

ओपन जिम और झूले बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे, वार्ड 77 स्थित पार्क का शुरू हुआ कायाकल्प, बच्चों की हंसी से गूंजेगा परिसर

आगरा। वार्ड शहीद नगर 77 स्थित गुलमोहर एंक्लेव पार्क फिर से बच्चों की खिलखिलाहट और स्थानीय लोगों की चहलकदमी से आबाद होने जा रहा है। पार्क की साफ-सफाई के बाद यहां बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है।

नगर निगम इस पार्क को नया स्वरूप देने पर करीब साढ़े नौ लाख रुपये खर्च कर रहा है। इसमें बाउंड्री वॉल, ओपन जिम, बच्चों के झूले, फुटपाथ, बैठने की व्यवस्था और ग्रीन ज़ोन का विकास शामिल है, ताकि पार्क सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक बेहतर मनोरंजन स्थल बन सके।
इस पार्क के कायाकल्प का प्रस्ताव क्षेत्रीय पार्षद दीपक वर्मा द्वारा रखा गया था, जिस पर नगरायुक्त ने तुरंत सहमति देते हुए कार्य स्वीकृत कर दिया। अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह ने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। तय समयावधि में सभी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूरे करा दिए जाएंगे, ताकि स्थानीय निवासी जल्द ही इसका लाभ उठा सकें।गुलमोहर कॉलोनी के बच्चों में तो खासा उत्साह है। नई झूला व्यवस्था और ओपन जिम को लेकर बच्चे अब से ही पार्क के बाहर झांकते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसों बाद यह पार्क अपनी असली चमक लौटाता दिख रहा है।

—नगर आयुक्त का वर्जन

“शहर के हर वार्ड में गुणवत्तापूर्ण पार्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। गुलमोहर एंक्लेव पार्क का सौंदर्यीकरण तेजी से कराया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित व स्वच्छ सार्वजनिक स्थल उपलब्ध हों।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *