सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह ने वर्षा जल संचयन, संरक्षण एवं संतुलित उपयोग के प्रति जनपदवासियों में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार वाहनों को विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
भूगर्भ जल विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ रैली, जल शपथ, गोष्ठी व प्रतियोगिता की गईं आयोजित,किया गया जागरूक, सप्ताह भर जागरूकता हेतु आयोजित होंगे कार्यक्रम
आगरा.16.07.2025.बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण और उद्योगिकीकरण के कारण विगत वर्षों में भूजल की मांग में अत्यधिक वृद्धि हुई है, को दृष्टिगत रखते हुये जन-सामान्य में भूजल के संचयन, संरक्षण एवं संतुलित उपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह” के रूप में मनाये जाने, जिसका मुख्य विचार बिन्दु “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” रखा गया है, के आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह जी द्वारा वर्षा जल संचयन, संरक्षण एवं संतुलित उपयोग के प्रति जनपदवासियों में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार वाहनों को विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जनपद में भूजल सप्ताह के शुभारंभ पर विभिन्न स्थानों पर एनसीसी व स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाल कर जागरूक किया गया, इसी क्रम में भूगर्भ जल विभाग खण्ड-आगरा के सीनियर जियोफिजिसिस्ट शशांक शेखर सिंह द्वारा दीप प्रज्जलित कर एवं जल शपथ दिलाते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें कार्यालय के समस्त कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। तदोपरान्त श्री रत्नमुनि इण्टर कॉलेज लोहामण्डी, आगरा में बच्चों की सहभागिता के साथ जनजागरूकता रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार वशिष्ठ एवं श्री शशांक शेखर सिंह, सीनियर जियोफिजिसिस्ट के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व शिक्षकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम को वृहदरूप प्रदान करते हुये भूगर्भ जल विभाग द्वारा वीरांगना अवन्तीबाई राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कलाल खेड़िया आगरा में भूजल संरक्षण प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगता करायी गयी तथा छात्र छात्राओं को भूजल के महत्व एवं इसके संदेश को जन-जन तक फैलाने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। अग्रिम कार्यक्रम के तौर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरौली अहीर, आगरा में भूजल संरक्षण के विषय पर गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुये भूजल के अत्याधिक महत्व को जीवन में शैली बदलाव हेतु प्रोत्साहित किया।
सीनियर जियोफिजिसिस्ट, भू-गर्भ विभाग शशांक शेखर सिंह ने बताया कि सप्ताह भर भूजल संरक्षण जागरूकता हेतु गोष्ठी, रैलियां, जल शपथ, पेंटिंग,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि आयोजित कर आमजन में जागरूकता अभियान चलाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के समय नवीन कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, रामायण सिंह यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार एवं वीरेन्द्र, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सीनियर,जियोफिजिसिस्ट, भू-गर्भ विभाग शशांक शेखर सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।