कान्हा गौशाला में हीट वेव से गौ वंशों की सुरक्षा को लगाये ग्रीन नेट

Press Release उत्तर प्रदेश

——नगर आयुक्त ने गौवंश को गर्मी से बचाव को दिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश
———अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण

आगरा। प्रदेश में गर्मी का कहर जहां आमजन को प्रभावित कर रहा है, वहीं पशु भी इससे अछूते नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कान्हा गौशाला में गौ वंशों की सुरक्षा के लिए उपाय किए हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर गौशाला के सभी शेडों को ग्रीन नेट से कवर किया गया है ताकि सीधी धूप गौवंशों तक न पहुंचे और शेड का तापमान अपेक्षाकृत कम बना रहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जल प्रबंधन को सुदृढ़ करते हुए गौशाला में विशेष टैंकरों के माध्यम से मीठे और स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे पशुओं को निर्बाध जल उपलब्ध हो सके।
पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जरूरी दवाइयां, विटामिन, इलेक्ट्रोलाइट पाउडर, और टॉनिक की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रतिदिन पशु चिकित्सकों की टीम गौवंशों की स्थिति की निगरानी कर रही है । उन्होंने बताया कि पशुओं की खानपान की व्यवस्था में भी गर्मी को ध्यान में रखते हुए सुधार किए गए हैं। गौवंशों को हरे चारे के साथ जल-समृद्ध पेठा का छिलका खिलाया जा रहा है, जो शरीर को ठंडक प्रदान करता है और पाचन को भी बेहतर बनाए रखता है। इसके अतिरिक्त, वाटर स्प्रिंकलिंग टैंकरों से दिन में कई बार पूरे गौशाला परिसर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे वातावरण में नमी बनी रहे। गर्मी को और अधिक प्रभावी रूप से नियंत्रित करने हेतु शेड्स में पंखे लगाए गए हैं। गौवंशों के स्वास्थ्य की दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन पशुओं में थकावट, सुस्ती या डीहाइड्रेशन के लक्षण मिलते हैं, उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी जाती है। हमारे पास पर्याप्त दवाइयां, मेडिकल सपोर्ट और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है।
पर्यावरणीय संतुलन और दीर्घकालीन छांव की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गौशाला के लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्र में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया गया है। जो पशुओं को जल्द ही स्थायी छांव और ऑक्सीजन युक्त वातावरण उपलब्ध कराएगा।

——अपर नगर आयुक्त ने परखीं व्यवस्थाएं —–

गौशालाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार स्वयं कान्हा गौशाला पहुंचे और संपूर्ण प्रबंधों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जल प्रबंधन, आहार आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता और गौशाला कर्मियों की कार्यशैली का विशेष अवलोकन किया। अपर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और हर गौवंश तक समय पर राहत पहुंचाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *