स्वतंत्रता दिवस पर हुए भव्य कार्यक्रम , कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा.15 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के स्वतंत्रता दिवस को जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि हमने आजादी के 76 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं तथा 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहीद स्मारक, संजय प्लेस पर उत्तर प्रदेश की मा. मंत्री, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्रीमती बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने जनपदवासियों एवं देशवासियों को अमृत काल की पावन बेला पर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी,कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम लखनऊ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात उपस्थित जनों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। भारत माता की जय और वन्देमातरम के जयघोषों के बीच वीरों का वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जनपद के शहीद हुए जवानों, अधिकारियों के परिजनों का शॉल व माला पहना कर स्वागत, अभिनंदन किया गया, तदोपरांत मुख्य अतिथि मा. मंत्री  द्वारा राष्ट्र ध्वज का आरोहण तथा समधुर राष्ट्रगान हुआ। मंत्री  तथा जिलाधिकारी द्वारा शहीद स्मारक में शिलाफलकम का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शहीद स्मारक प्रांगण में लगी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी विकास की योजनाओं, उपलब्धियों की प्रदर्शनी तथा कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, खाद्य सुरक्षा इत्यादि विभागों की लगी स्टॉल को सभी महानुभावों द्वारा अवलोकन किया तथा सराहना की।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि तथा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अतिथियों द्वारा अमृत वाटिका में 75 पौधे रोप कर अमृत वाटिका की स्थापना की।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन परिवारों ने आजादी की लड़ाई व आजादी के बाद देश की रक्षा करते हुए अपने खोए हैं उनको नमन करने का दिन है, उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी संकल्प लें कि अपने देश की उन्नति में योगदान देंगे, ऐसा कोई गली मोहल्ला नही जिसमें तिरंगा लहराते हुए टोलियों में लोग शहीद स्मारक न आए हों, ये जुनून, उत्साह प्रेरणा देता है, मा. प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी ने आजादी पर्व को होली दीपावली, रक्षाबंधन त्योहार के रूप में मनाने का आह्वान किया है, इस आजादी के लिए लाखों कुर्बानी दी और यातना सही लेकिन देशवासी पीछे नहीं हटे, उन्होंने अपने संबोधन में बॉर्डर पर तैनात वीर जवानों को नमन किया और कहा कि आज हम, हमारी बहन बेटियां उन्हीं के कारण सुरक्षित हैं, देश और मातृभूमि के लिए जान भी देनी पड़े तो हमें पीछे नही हटना चाहिए ।
उन्होंने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बताया तथा प्रांगण में लगी प्रदर्शनी देखने की अपील की। मुख्य अतिथि महोदया द्वारा सभी से एक वृक्ष लगाने तथा आगरा को अगली पीढ़ी के लिए हराभरा और सुंदर बनाए जाने का सभी से आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, एसीपी सिटी सरयू राय , अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सहित सभी जनपद के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *