वीकेंड नाईट फेस्ट सदर बाजार का भव्य शुभारंभ

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 10 सितंबर। मंडलायुक्त  के द्वारा आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने, स्थानीय कल्चर,खानपान तथा सांस्कृतिक गतिविधियों पहचान तथा स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने हेतु की गई अभिनव पहल वीकेंड मिड नाइट बाजार का आज सदर बाजार सांस्कृतिक मंच,पर वीकेंड नाईट फेस्ट/नाइट बाजार,सदर बाजार का भव्य शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल,  कैबिनेट मंत्री उप्र बेबी रानी मौर्य, विधायक जी एस धर्मेश  तथा मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की  उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मंडलायुक्त ने इस अवसर पर अपने संबोधन में बताया कि आगरा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, बटेश्वर जैसे ऐतिहासिक,धार्मिक स्थानों तथा पर्यटन हेतु पहचान रखता है। यहां के खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, कल्चर को पहचान दिलाने तथा पर्यटन व स्थानीय व्यापारियों को रोजगार प्रदान करने हेतु वीकेंड मिड नाइट बाजार की कल्पना की गई, उन्होंने कहा कि हम ताजमहोत्सव तक ही सीमित न रहें। मिड नाइट बाजार की शहर के अन्य बाजारों, शिल्पग्राम में भी पहल की जाएगी। उन्होंने एडीए तथा कैंटोनमेंट बोर्ड को निर्देशित किया कि सदर बाजार में और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करें। जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि गण, बाजार एसोसिशन से मिड नाइट बाजार को स्थापित करने में सहयोग की अपील की तथा पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, कैंटोनमेंट बोर्ड तथा सदर बाजार एसो. का धन्यवाद दिया।
केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने कहा कि मंडलायुक्त  ने इस प्रकार की रूपरेखा बनाई वह धन्यवाद की पात्र हैं, आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास न होना एक समस्या है, इस प्रकार की गतिविधियों तथा एक्सप्रेस वे तथा विभिन्न राजधानी रेल एक्सप्रेस के ठहराव से आगरा में अब पर्यटक रात्रि प्रवास कर सकेंगे। उन्होंने कैलाश मंदिर से ताजमहल तक अन्य शहरों की तरह यमुना किनारा को विकसित करने रूफ टॉप रेस्टोरेंट की संख्या बढ़ाने, ताजमहल को रात्रि 11 बजे तक खोलने की कार्य योजना बनाने तथा स्टेडियम का कायाकल्प कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही।
मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य  ने कहा कि मिड नाइट बाजार का आगरा की जनता को वर्षों से इंतजार था जो आज पूरा हुआ, कमिश्नर  की ये पहल प्रशंसनीय है, मिड नाइट बाजार को 01 माह ही नही आगे स्थाई बनाए जाने हेतु कहा। कार्यक्रम में विधायक आगरा कैंट, श्री जी एस धर्मेश  ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से टूरिस्ट आगरा में रुकेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कार्यक्रम में बृज के रास नृत्य तथा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त निदेशक पर्यटन श्री अविनाश मिश्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, एडीए उपाध्यक्ष  चर्चित गौड़, संयुक्त निदेशक पर्यटन  अविनाश मिश्रा,सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड दमन सिंह, यूपी गाइड एसो. के दीपक दान, सदर बाजार एसो. आशा कपूर व पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में देशी, विदेशी पर्यटक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *