*सूचना पर उप जिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में की गई प्रभावी कार्रवाई,खाद्य विपणन अधिकारी आगरा नंदकिशोर रहे साथ*
आगरा.20.12.2025.आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में उप जिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई, इस प्रभावी कार्रवाई में खाद्य विपणन अधिकारी आगरा नंदकिशोर साथ रहे रहे।
सूचना पर उपजिला मजिस्ट्रेट बाह द्वारा तत्काल भदरौली स्थित गल्ला व्यापारी शैलेंद्र त्यागी की फर्म पर छापामार कार्रवाई की गई। छापेमारी में प्लास्टिक की सरकारी बोरी पाई गईं, जिसमें 317 बोरी बाजरा भरी हुई, तथा 132 खाली सरकारी बोरी जब्त की गईं। जांच टीम ने भदरौली में कालीचरण त्यागी एंड संस पर भी पुलिस टीम के साथ छापामार करवाई की।
पूछताछ में आनंद कुमार ,कॉपरेटिव सोसाइटी भदरौली के सचिव द्वारा सरकारी खाली बोरी उपलब्ध कराये जाने की संबंधित द्वारा जानकारी दी गई। मैसर्स काली चरण त्यागी एंड संस, शैलेन्द्र त्यागी उर्फ सतीश, चंद्रकांत त्यागी व अन्य के विरुद्ध थाना पिनाहट में बीएनएस 318,132 की विभिन्न धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
