सींगना मे बनेगा राजकीय आलू प्रक्षेत्र , सांसद चाहर ने अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 5 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र पेरू ,अमेरिका की शाखा भारत में संसदीय क्षेत्र फ़तेहपुर सीकरी के गांव सींगना में खुलने जा रही है ।इसके निर्माण होने से किसानों की ज़बरदस्त आय बढ़ेगीतथा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। शुक्रवार को सांसद राजकुमार चाहर ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि इस राजकीय प्रक्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 138 .5 हैक्टेयर है। जिसमें से 25 हेक्टेयर में आलू उत्पादन का कार्य किया जाता है। आगरा मंडल प्रदेश का सर्वाधिक आलू उत्पादक मंडल है। यहां की जलवायु एवं मिट्टी आलू उत्पादन के लिए अत्यधिक उपयुक्त है। प्रदेश में आलू उत्पादकों की आय में वृद्धि करने के लिए तकनीकी ज्ञान एवं उच्च गुणवत्ता के आलू बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु इस केंद्र की बहुत बड़ी भूमिका है।सांसद को लोगों ने अवगत कराया कि राजकीय आलू प्रक्षेप सींघना पर जाने के लिए दो रास्ते हैं ।पहला रास्ता आगरा मथुरा मार्ग से लिंक रोड पर रैपुराजाट से होते हुए ग्राम सींगना के माध्यम से लिंक रोड़ अत्यधिक खराब एवं लगभग 5 किलोमीटर लंबा है। दूसरा रास्ता सूर सरोवर पक्षी विहार कीठम से बनी सड़क के माध्यम से है।इस सड़क को वन्य जीव विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है ।इस सड़क से राजकीय आलू प्रक्षेप सींगना की दूरी मात्र ढाई किलोमीटर है ।तथा यह रास्ता आलू प्रक्षेत्र जाने के लिए अत्यधिक उपयुक्त है।ग्रामीणों को सांसद ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सूर सरोवर पक्षी विहार के रास्ते को खुलवाने का काम करेंगे इस मौके उप निदेशक डॉ धर्म पाल,  उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा , प्रमोद सिकरवार मण्डल अध्यक्ष ,सींगना प्रधान दुर्ग पाल सिंह,अनुज कुमार,जयबीर सिंह , मनोज कुमार सहित ग्रामीण जन साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *