आगरा। 69वीं माध्यमिक विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता बालिका वर्ग राजकीय हाई स्कूल बल्हैरा, अकोला आगरा में आयोजित की गई । जिसमें U-14 ,17 व 19 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनाना जाट विजेता, U-14 ,19 में राजकीय हाई स्कूल बल्हैरा उपविजेता तथा U- 17 में रामचंद्र सर्राफ इंटर कॉलेज उपविजेता रहा । अंडर 14 वर्ग में जीजीआईसी नैनाना जाट से कामिनी झा प्रथम राजकीय हाई स्कूल बल्हैरा की गगन द्वितीय स्थान पर रही । U-17 वर्ग में रामचंद्र सर्राफ इंटर कॉलेज की तृषा श्रीवास्तव प्रथम जीजीआईसी नैनाना जाट की वर्षा द्वितीय U-19 में जीजीआईसी नैनाना जाट की पल्लवी प्रथम व मोहिनी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर संध्या श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । निर्णायक राणा प्रताप सिंह और नीरज शर्मा रहे। समापन पर सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल ,रचना खंडेलवाल , लिपिका, गिरजेश , शाहीन ,निधि, अजय सिंह ,सुमन लता यादव ,रोशनी गुप्ता ,भावना अस्थाना आदि मौजूद रहे।
