आगरा, 12 मई। खेल निदेशालय उoप्रo एवं उoप्रo बालीवॉल संघ के समन्वय से 11 से 14 मई, 2023 तक प्रदेशीय सबजूनियर बालक बालीवॉल प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर आयोजित की जा रही है ।आज के मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार तिवारी अवैतनिक महासचिव उ०प्र० बालीवॉल संघ का सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया तथा राममिलन, क्रीडाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को सम्बोधित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी, राममिलन क्रीडाधिकारी अलीगढ़, बी. एस राठौर, संयुक्त सचिव जिला बालीवॉल संघ आगरा, अरविन्द यादव क्रीडाधिकारी, राजीव सोई अध्यक्ष मास्टर हाकी श्रीमती रोकश बेदी, श्री सागर उपाध्याय, श्री इस्तखार अहमद आदि रहे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12.मई को आयोजित बालीवॉल मैचों का विवरण। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच गोरखपुर मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 2-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच चित्रकूट मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें चित्रकूट मण्डल 2-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच स्पोर्टस कालेज बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज 2-0 से विजयी रहा चौथा मैच अयोध्या मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या मण्डल 2-0 से विजयी रहा। पांचवा मैच आजमगढ़ मण्डल बनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल 2-0 से विजयी रहा छठा मैच प्रयागराज मण्डल बनाम कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज मण्डल 2-0 से विजयी रहा सातवां मैच बांदा हास्टल बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बांदा हास्टल 2-0 से विजयी रहा आठवां मैच स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज 2-0 से विजयी रहा नवा मैच आगरा मण्डल बनाम बाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 2-0 से विजयी रहा। दसवां मैच स्पोर्टस हास्टल देवरिया बनाम बांदा के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस हास्टल 2-1 से विजयी रहा। ग्यारवां मैच स्पोर्टस कालेज गोरखपुर बनाम प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज गोरखपुर 2-1 से विजयी रहा। निर्णायकों में विमल पाण्डेय, अंकित सिंह, मो. इरफान मलिक, हरिशंकर सिंह, सतेंन्द्र पाण्डेय, मुकेश शुक्ला, वीर प्रताप सिंह, दिलीप वर्मा ,शैलेन्द्र पटेल, राजेश पटेल रहे।