मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पथकर सलाहकार समिति की 39वीं बैठक व नगर स्तरीय अवस्थापना विकास समिति की बैठक मंडलायुक्त सभागार में संपन्न
पथकर सलाहकार समिति ने आय-व्यय की समीक्षा कर दिए निर्देश, लगभग 29 करोड़ रुपए के नवीन कार्यों का रखा गया प्रस्ताव
आगरा.01.07.2025. आज मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पथकर सलाहकार समिति की 39वीं बैठक व नगर स्तरीय अवस्थापना विकास समिति की बैठक मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम विगत 38वीं बैठक की अनुपालन आख्या को पथकर सलाहकार समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसकी मंडलायुक्त महोदय द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि लाल किला व फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइटिंग का कार्य पूर्ण है, मंडलायुक्त महोदय द्वारा संबंधित से लाल किला व फतेहपुर सीकरी में कराए गए फसाड लाइटिंग कार्यों के अनुरक्षण, मरम्मत के बारे में जानकारी तलब की और निर्देश दिए कि उक्त कार्य में नियमित देखरेख व मेंटीनेंस की आवश्यकता है। संबंधित विभाग या एएसआई को मेंटीनेंस सुनिश्चित किए जाने हेतु जिम्मेदारी प्रदान की जाए। बैठक में मंडलायुक्त महोदय द्वारा आगरा किला, फतेहपुर सीकरी व लाइट एंड साउंड शो के संचालन की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि अभी हिंदी में शो का संचालन हो रहा है, नियमित संचालन न होने, प्रचार प्रसार न कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। वहीं शहीद स्मारक पार्क में शाम को चल रहे लाइट एंड साउंड शो के टिकट दर 50 रुपए से भी कम रखने पर विचार करने के निर्देश दिए।
ताज पूर्वी गेट से लेकर पश्चिमी गेट तक स्ट्रीट लाइट सही करने, सड़क व नाली का जीर्णोद्धार के साथ विद्युत पोल को डेकोरेटिव करने के निर्देश दिए। ताजमहल के आस पास एवं अन्य संरक्षित स्मारकों पर लगाए गए आर ओ वॉटर मशीन में उच्च गुणवत्ता का पानी देने के निर्देश दिए। एत्माद्दौला स्मारक के सामने बने कियोस्क को हटाए जाने के प्रकरण में उस स्थल को पार्किंग के अलावा और क्या प्रयोग हो सकता है, इस पर सभी के सुझावों को शामिल कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्य के रूप में मौजूद राजीव सक्सेना, राकेश चौहान आदि ने मेहताब बाग पार्किंग से ही एडीए ताज व्यू पॉइंट तक और फतेहपुर सीकरी में वाहन पार्किंग से ही पर्यटकों को गोल्फकार्ट की सुविधा प्रदान किए जाने का सुझाव रखा। आयुक्तने इन सुझावों पर अमल करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत पथकर सलाहकार समिति के अंतर्गत नवीन कार्यों के प्रस्तावों में एडीए द्वारा लगभग 17 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए। जिसमें आगरा एण्ट्री गेट, रमाडा फ्लाईओवर एवं डबल ट्री हिल्टन मॉडल रोड पर स्थित कार्यों का 03 वर्ष तक अनुरक्षण का कार्य,
शमशाबाद रोड पर इनर रिंग रोड फ्लाईओवर के पास सौन्दर्गीकरण का कार्य,
नगर निगम सीमा के बाहर पाँच मार्गों (ग्वालियर मार्ग, दक्षिण बाईपास मार्ग, फतेहपुर सीकरी मार्ग, वायु विहार मार्ग संख्या- 13, बोदला-बिचपुरी मार्ग) की पथ प्रकाश व्यवस्था का वार्षिक अनुरक्षण एवं संचालन का कार्य,
ताजमहल के आस-पास एवं पश्चिमी गेट पार्किंग पर स्थापित फायर फाईटिंग सिस्टम का वार्षिक रख-रखाव, अनुरक्षण एवं संचालन का कार्य एन0एच0-11 पर टाटा गेट से पथौली नहर तक प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ीकरण का कार्य,
इनर रिंग रोड के शमशाबाद मार्ग अण्डरपास पर फसाड लाईटिंग का कार्य, शिल्पग्राम परिक्षेत्र में फायर फाईटिंग प्रणाली का सुदृढ़ीकरण तथा संचालन कार्य आदि शामिल हैं।
पर्यटन विभाग, आगरा द्वारा लगभग 51 लाख के कार्य प्रस्ताव रखे गए जिसमें ताजमहल की वेबसाईट का रख-रखाव, पर्यटन पुलिस बल, आगरा हेतु वाहन क्रय, गुलिस्ताँ पार्किंग में पर्यटकों की सुविधा हेतु 1000 एल.पी.एच. क्षमता का आर०ओ० प्लान्ट तथा 02 एच.पी. की सबमर्सिबल पम्प लगाने का कार्य, गुलिस्ताँ पार्किंग में पर्यटकों की सुविधा हेतु 10 नग सोलर लाईट एवं पोल लगाने का कार्य, एन0एच0-11 फतेहपुर सीकरी मार्ग के जाजऊ मोड़ पर सोलर हाईमास्ट लगाने का कार्य आदि शामिल है। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में सड़क व नाली निर्माण से जुड़े करोड़ों रुपए के कार्य प्रस्ताव रखे गए।वहीं नगर स्तरीय अवस्थापना समिति में एडीए द्वारा लगभग 6.50 करोड़ के कार्य प्रस्ताव रखे गए। जिसमें यातायात नगर योजना के सैक्टर-03 में आर०सी०सी० नाली एवं सड़क का निर्माण कार्य, वायु विहार रोड पर सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल हैं। वहीं जन प्रतिनिधियों द्वारा सड़क व नाली निर्माण, मुख्य सड़क सुदृढ़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था आदि से जुड़े करोड़ों के कार्य प्रस्ताव रखे गए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरुन्मौझी, सचिव श्रीमती श्रद्धा शांडिल्यायन , मुख्य अभियंता के के बंसल, नगर निगम से मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, टूरिज्म गिल्ड से राजीव सक्सेना, होटल एंड टूरिस्ट एसोसिएशन से राकेश चौहान, आईटीसी मुगल से राजेश आदि मौजूद रहे।