आगरा। सतत 155 घंटे के स्वच्छता अभियान के पांचवें दिन सोमवार को नगर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों पर नगर की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए इनके विकल्प के रुप में कपड़े और कागज के बैग अपनाने की अपील की गई।
सुबह सात बजे से शुरु हुआ अभियान शाम तक चला। नियत कार्यक्रम के अनुसार सभी जेडएसओ, सीएसएफआई और एसएफआई अपने अपने कार्यक्षेत्र में एकत्रित हुए और क्ष्ेात्र के प्रमुख बाजारों और मंदिरों विशेष सफाई अभियान शुरु किया। ताजगंज क्षेत्र में शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर, छत्ता क्षेत्र में मनकामेश्वर के अलावा शाहगंज में पृथ्वीनाथ मंदिर, कैलाश मंदिर रावली के अलावा जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम,बल्केश्वर मंदिर, दाऊजी मंदिर के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया। नगर के प्रमुख बाजारों रावत पाड़ा, सिंधी बाजार, जोहरी बाजार,फतेहाबाद रोड स्थित मार्केट, पुरानी मंडी, शहीद नगर,खेरिया, अर्जुन नगर, सिकंदरा, बोदला,यमुना पार क्षेत्र, बिजलीघर, राजामंडी,मंटोला,किनारी बाजार ,भगवान टाकीज के अतिरिक्त नगर के तमाम अन्य प्रमुख मार्केट में सफाई अभियान चलाकर मार्गाें पर सुंदर रंगोली बनाई गयीं। आई लव सेल्फी पॉइंट से ताज ईस्ट गेट तक स्वछता ही सेवा रैली निकली गयी जिसमे इंडिया राइजिंग एनजीओ और एसडीएस टीम ने सभी दुकानों पर खरीदारी को आने वाले लोगों को प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। इसके उपयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। बताया गया कि प्लास्टिक और पालीथिन के बजाय वे लोग सामान आदि खरीदने के लिए कपड़े या कागज बैग का इस्तेमाल करें। इस दौरान एतिहासिक इमारतों व सीटी, पीटी की सफाई कर रोड किनारे स्थित यलो स्पॉट को चिंहित कर उनकी सफाई कर स्वच्छ स्थल में परिवर्तित किया गया।