आगरा, 24 जनवरी। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में ताज महोत्सव आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि ताज महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति में नई, स्थानीय कलाकारों के साथ उभरती प्रतिभाओं को अवसर दें। ताज महोत्सव के अंतर्गत आगरा शहर के विभिन्न जगहों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथि एवं समय सुनिश्चित करते हुए मिनट टू मिनट कार्यक्रम फाइनल करने के निर्देश दिए। ताज महोत्सव के अंतर्गत बाइक व कार रैली, हॉट एयर बैलून, पतंग महोत्सव, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी वर्कशॉप, फूल प्रदर्शनी इत्यादि आयोजनों की तैयारी की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। मंडल आयुक्त ने शिल्पग्राम स्थल पर स्टॉल आवंटन व्यवस्था की भी समीक्षा की। नए एवं पारंपरिक शिल्पकारों को इस कार्यक्रम से जोड़ने पर जोर दिया।
मंडल आयुक्त ने टेंडर समिति, वित्तीय समिति सहित अन्य उप समितियां की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ताज महोत्सव में होने वाले आयोजनों को अंतिम रूप देते हुए कलाकारों की फाइनल सूची, कार्यक्रम विवरणिका तैयार की जाए। इस वर्ष की ताज महोत्सव की थीम के अनुसार इनविटेशन कार्ड तैयार कर फाइनल किया जाए। इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा जो भी व्यवस्था की जानी है उस कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी , विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ , नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल , मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन , संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।