आगरा, 22 अक्टूबर। डा. अंबेडकर विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय टेबल टेनिस महिला व पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन कृष्णा एकेडमी बिचपुरी आगरा में किया गया। जिसमें महिलाओं की 5 टीमों ने प्रतिभाग किया तथा पुरुष वर्ग में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सेन्ट जोन्स कालेज की टीम विजेता रही।प्राचार्य प्रोफेसर एस. पी. सिंह, डा. राजीव फिलिप, डॉ. अनिता आईन्द, जुनैद सलीम (कोच) गौरव ठाकुर, वर्षा गौतम, दिनेश कुमार, प्रिंस कुमार यादव ने खिलाडियों को बधाई दी।