आगरा छावनी और विवेकानंद जारूआ कटरा भी जीते
आगरा। 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग का आयोजन स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जारूआ कटरा आगरा के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया,सत्यदेव दुबे विद्यालय प्रबंधक एवं मोहित सोलंकी जिला पंचायत सदस्य ने संयुक्त रूप से किया। 19 वर्ष वर्ग में गोपीचंद शिवहरे सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज सदर ने विवेकानंद इंटर कॉलेज को 64-09 के अंतर से हराकर जनपदीय विजेता बनी । 17 वर्ष वर्ग में कैंट इंटर कॉलेज आगरा छावनी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज मिढ़ाकुर को 60-09 हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।14 वर्ष वर्ग में विवेकानंद इंटर कॉलेज जारूआ कटरा ने विवेकानंद इंटर कॉलेज सेवला को 12-06 से हराया।
निर्णायक मंडल मे हरपाल सिंह चाहर, के पी सिंह यादव सत्येंद्र सिंह, अश्वनी चौधरी, राहुल कुमार, देवेंद्र कुमार, अरुण कुमार, अंबेडकर शुभम सिंह रहे प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश चंद्र अग्रवाल एवं डॉ अनिल वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ने कहा कि सभी व्यायाम शिक्षक अपने विद्यार्थियों को उचित प्रशिक्षण आवश्यकता पड़ने पर अनुभवी और योग्य प्रशिक्षकों की मदद लेकर आगरा जनपद और मंडल की टीमों को उच्च कोट का प्रशिक्षण देकर उचित टीम का गठन कर जनपद मंडल व प्रदेश का नाम रोशन करें। संयोजक प्रधानाचार्य धर्मेश यादव , सत्यदेव दुबे ने संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री अग्रवाल को स्मृति भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्वश्री रिनेश मित्तल जनपदीय सचिव, सौरभ सिंह, मोनू दुबे, चंद्रेश सिंह, शुभ्रा सिंह, मनीष राजोरिया, आशीष पाराशर, सागर सिंह,विशाल कुमार, तेजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन संयोजक प्रधानाचार्य धर्मेश यादव ने किया।
