आगरा। आज 69 वीं माध्यमिक विद्यालय मलखम्भ प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विजय नगर के प्रांगण में आयोजित हुआ ।इसमें चार विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग़ किया ।जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नाना जाट, सेंट विंसेंट क्वीन विक्टोरिया की बालिकाओं ने प्रतिभाग़ किया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश मलखंब संगठन के सचिव रवि प्रकाश एवं जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के द्वारा एवं प्रधानाचार्य बालकृष्ण कटारा के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे पोल एवं रोप मलखंभ इसमें बालिका द्वारा किए गए ओवरऑल अंकों के आधार पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनाना जाट विजेता बना ।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उपविजेता बने ।
पुरस्कार वितरण विद्यालय के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ,यादवेंद्र सिंह जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल मंडलीय पर्यवेक्षक डॉ वर्षा जैन प्रधानाचार्य बालकृष्ण कटारा के द्वारा किया गया संचालन कीड़ा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर राजेश गुप्ता ,अर्निका महेश्वरी, संजय गुप्ता, रोमेश जी, नयन राजोरा आदि उपस्थित थे निर्णायक की भूमिका रवि प्रकाश एवं अभिषेक ने निभाई ।जिन बालिकाओं का प्रदर्शन शानदार रहा वह इस प्रकार रही । अंडर-14 में भानुप्रिया, शिखा, कृष्णा, शाहीन। अंडर-17 में शिवानी, इशिका, तहजीव, सोरशी।अंडर-19 में वैष्णवी, अंशू, एलिस, सोनाक्षी ।
